शनिवार, 28 सितंबर 2013

करंट दुसरी तार में है!

  चंगु लाल एक दिन अपने आप ही घर की ट्यूब लाईट  ठीक कर रहा था, तो उसने आवाज़ लगाई. चंगु लाल : बीवी ओ बीवी, सुनती हो! बीवी : क्या है? चंगु लाल : अरे जरा इधर तो आ. बीवी : लो आ गई, बोलो. चंगु लाल : ये दो तारें है, इनमें से जरा कोई एक पकड़. बीवी : क्यों...

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

अभी तो हम बच्चे हैं!

पिक क्रेडिट - pixabay ये बात सुनके मेरे हाथो से गोल गप्पा ही गिर गया! . .. ... जब गोल गप्पे वाले ने कहा, `प्लीज़, हमारे फेसबुक पेज पर अपना फीडबैक ज़रूर देना...

आशिक ने कहा माशुका से

   आशिक ने कहा माशुका से ‘‘तुम अपनी फरमाईशें कम किया करो अब बढ़ गयी है मंदी और महंगाई, एक जगह से क्लर्क पद से छंटनी हुई दूसरी जगह बन गया हूं चपरासी घट गयी हैं मेरी कमाई, इस तरह मेरा कबाड़ा हो जायेगा, देता हूं तुम्हें ऑटो का जो किराया पेट्रोल के बढ़ते भाव से उसका भी महंगा भाड़ा हो जायेगा, मुझ पर कुछ पर तरस खाओ, अपने इश्क की फीस तुम घटाओ।...

बहाने तो अपने आप ही मिल जायेंगे !

पिक क्रेडिट - pixabay कोशिश कीजिये हमें याद करने की; लम्हे तो अपने आप ही, मिल जायेंगे ; तमन्ना कीजिये हमें मिलने की; बहाने तो अपने आप ही, मिल जायेंगे...

ये तो उल्टा हो गया !

एक लड़की की पांच करोड़ की लॉटरी निकली। कंपनी ने सोचा कि अचानक बताएंगे तो लड़की खुशी से मर सकती है.... .............. ............... उन्होंने यह काम चम्पू को दिया और कहा कि लड़की को कुछ इस तरह बताना कि वो खुशी से मर ना जाए। ............. ............. चम्पू ने जाकर उस लड़की को कहा- मान लो आपको पांच करोड़ का इनाम निकले तो क्या करोगी...? .......... ............... लड़की - आपके सामने डांस करूंगी, आपसे प्यार करूंगी, आपसे शादी कर...

सादा मनोरंजन

दिनेश प्रजापति मित्रों इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मकसद सिर्फ इतना ही है की नेट पर विराजमान अच्छे चुटकुले, हास्य समाचार अनमोल विचार आदि का संयोजन एक ही जगह करना और अपने दोस्तों से जुड़े रहना! इससे पहले मेरा तकनीकी हिंदी ब्लॉग भी चल रहा है ! सादा मनोरंजन नाम से फेसबुक पर पहले ही फेन पेज चल रहा है उसे ध्यान में रखते हुए ये ब्लॉग बनाया है ! आशा है आपको ये ब्लॉग पसंद आएगा...