सोमवार, 23 दिसंबर 2013

एक चटाई और

अपने अज्जु भाई की बी एङ पूरी हो गई, समझ नहीं आ रहा था अब वो क्या करें? इसके लिए वे त्यागी साधुओं के पास पहुंचे- आश्रम में पहुंचकर उसने देखा- 7 साधु सात चटाईयों पर सिर्फ कच्छा पहनकर बैठे थे। वे बस बोलते जा रहे थे, जीवन में कुछ भी नहीं है, सबकुछ माया है। अज्जु भाई- महाराजों, मेरी एक समस्या का समाधान करे...

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

न्यूजरीडर पति का प्रेम पत्र

पिक क्रेडिट - pixabay मेरी प्रिय मधुर वाणी, यह टनकपुर है, इस समय दोपहर के ठीक १२ बज कर १३ मिनट ओर १४ सेकंड हुए हैं। अब तुम अपने पति से घर के समाचार सुनो, जब से तुम अपनी सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने हिल स्टेशन गयी हो, तब से यहाँ का वातावरण शांतिपूर्ण है, परन्तु कभी-कभी हमारे दोनों बच्चों बबलू ओर पिंकी के दंगो कि वजह से स्थिति तनावग्रस्त हो जाती है। तुम्हारे मैके से प्राप्त समाचारों के अनुसार पिछले सप्ताह तुम्हारे मामाजी कि टांग बाथरूम में...

बनिए पति का प्रेम पत्र

पिक क्रेडिट - pixabay म्हारी घरवाली फुलनवती को, म्हारा एक किलो प्यार, आगे समाचार यो है की जब से तुं अपने भतीजे महंगाई लाल की सादी में गयी है, तब से थारी याद में म्हारा ५० मिलीलीटरखून घट गयो। थारे प्रेम में म्हारा तो घाटा ही घाटा हो रियो है, नफो तो कोई नई। थारे से सादी करके म्हारा तो दीवाला ही निकल गयो है। सादी के बाद में थारा वजन बढ़ गया, पन म्हारी तिजोरी हल्की हो गयी, मैंने तुझे कितनी बार समझाया की असली घी मत खाया कर, पर तुने तो पूरो कनस्तर...

सम्पादक पति का प्रेम पत्र

पिक क्रेडिट - pixabay मेरी प्यारी रचना, सदा प्रकाशित रहो, पिछले सप्ताह मैके से भेजा हुआ तुम्हारा हस्तलिखित प्रेम पत्र प्राप्त हुआ, धन्यवाद, परन्तु मुझे संदेह है की तुम्हारा ये पत्र मौलिक नहीं है, क्योंकि मैं तुम्हारी लेखन शैली से भली-भंति परिचित हूँ, यह पत्र अवश्य ही तुमने अपनी भाभी अथवा सहेली के प्रेम पत्रों से चुरा कर भेजा है। किसी की चुराई हुई सामग्री मुझे पसंद नहीं, इसलिए भविष्य में केवल मौलिक प्रेम पत्र ही भेजा करो और मौलिकता का प्रमाण-पत्र...

पुलिस इंस्पेक्टर पति का प्रेम पत्र

इमेज क्रेडिट - pixabay डी.एस.पी.(डब्बू,श्या मू और पप्पू) की माँ, सदा खबरदार रहो, तुम्हे घर से मैके 'फरार' हुए पूरे तीन हफ्ते हो चुके हैं। मैंने तुम्हे सिर्फ दो हफ्ते रहने की मोहलत दी थी, मगर मियाद पूरी होने के बावजूद तुम वापस नहीं लौटी, इसलिए मैं तुम्हे इस खत के रूप में वारंट भेज रहा हूँ, मैं तुम्हे आख़री वार्निंग देता हूँ, अगर खत मिलने के दो दिन के अंदर डी.एस.पी. सहित तुमने अपने आपको मेरे हवाले नहीं किया तो मैं ससुराल में छापा मारने पहुँच...

पनवाड़ी पति का प्रेम पत्र

पिक क्रेडिट - pixabay हमरी पियारी राम दुलारी, सदा मुस्कियात रहो, जब से तुम रिसियाय के अपने मंगरू भईया के इहाँ गयी हो, तब से हमरी जिंदगी है, अइसी हो गयी है, जइसे बिना सुपारी का पान। सच कहत है राम दुलारी, तुमरे लाल-लाल होठन की मुस्कान देखे बिना हमार मन सुरती खाने को भी नहीं करत है। कसम कलकता पान की, तुमरे संग हमार मन अइसे घुल मिल गया है, जइसे चुन्ना कथे के साथ मिल जाता है, हम मानत है की हम तुमको सनीमा देखाने नाहीं लई गए, पर हम का करे,...

शनिवार, 28 सितंबर 2013

करंट दुसरी तार में है!

  चंगु लाल एक दिन अपने आप ही घर की ट्यूब लाईट  ठीक कर रहा था, तो उसने आवाज़ लगाई. चंगु लाल : बीवी ओ बीवी, सुनती हो! बीवी : क्या है? चंगु लाल : अरे जरा इधर तो आ. बीवी : लो आ गई, बोलो. चंगु लाल : ये दो तारें है, इनमें से जरा कोई एक पकड़. बीवी : क्यों...

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

अभी तो हम बच्चे हैं!

पिक क्रेडिट - pixabay ये बात सुनके मेरे हाथो से गोल गप्पा ही गिर गया! . .. ... जब गोल गप्पे वाले ने कहा, `प्लीज़, हमारे फेसबुक पेज पर अपना फीडबैक ज़रूर देना...

आशिक ने कहा माशुका से

   आशिक ने कहा माशुका से ‘‘तुम अपनी फरमाईशें कम किया करो अब बढ़ गयी है मंदी और महंगाई, एक जगह से क्लर्क पद से छंटनी हुई दूसरी जगह बन गया हूं चपरासी घट गयी हैं मेरी कमाई, इस तरह मेरा कबाड़ा हो जायेगा, देता हूं तुम्हें ऑटो का जो किराया पेट्रोल के बढ़ते भाव से उसका भी महंगा भाड़ा हो जायेगा, मुझ पर कुछ पर तरस खाओ, अपने इश्क की फीस तुम घटाओ।...

बहाने तो अपने आप ही मिल जायेंगे !

पिक क्रेडिट - pixabay कोशिश कीजिये हमें याद करने की; लम्हे तो अपने आप ही, मिल जायेंगे ; तमन्ना कीजिये हमें मिलने की; बहाने तो अपने आप ही, मिल जायेंगे...

ये तो उल्टा हो गया !

एक लड़की की पांच करोड़ की लॉटरी निकली। कंपनी ने सोचा कि अचानक बताएंगे तो लड़की खुशी से मर सकती है.... .............. ............... उन्होंने यह काम चम्पू को दिया और कहा कि लड़की को कुछ इस तरह बताना कि वो खुशी से मर ना जाए। ............. ............. चम्पू ने जाकर उस लड़की को कहा- मान लो आपको पांच करोड़ का इनाम निकले तो क्या करोगी...? .......... ............... लड़की - आपके सामने डांस करूंगी, आपसे प्यार करूंगी, आपसे शादी कर...

सादा मनोरंजन

दिनेश प्रजापति मित्रों इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मकसद सिर्फ इतना ही है की नेट पर विराजमान अच्छे चुटकुले, हास्य समाचार अनमोल विचार आदि का संयोजन एक ही जगह करना और अपने दोस्तों से जुड़े रहना! इससे पहले मेरा तकनीकी हिंदी ब्लॉग भी चल रहा है ! सादा मनोरंजन नाम से फेसबुक पर पहले ही फेन पेज चल रहा है उसे ध्यान में रखते हुए ये ब्लॉग बनाया है ! आशा है आपको ये ब्लॉग पसंद आएगा...