पिक क्रेडिट - pixabay |
एक चाइनीज जिसे हिन्दी या इंग्लिश अच्छी तरह नहीं आती थी,
भारत आया और एक रेस्टोरेंट में गया।
वेटर मेन्यु लेकर आया और उस चाइनीज को दिया।
चाइनीज ने मेन्यु को ध्यान से देखा और एक नाम पर उंगली रख के बोला -: 'दिस.. दिस.. डीप.. फ्राइड.. डीप फ्राइड.. फ़ास्ट।'
वेटर ने अपना सिर खुजाया और बोला - 'सर कुछ और आर्डर करे, ये हम आपको नहीं दे सकते।'
चाइनीज - 'नो.. दिस.. दिस.. डीप फ्राइड.. डीप फ्राइड..'
वेटर -: 'सॉरी! कुछ और आर्डर करे “
चाइनीज -: 'यु इंडियन !! ओनली दिस, फ़ास्ट फ़ास्ट।'
कुछ देर से चल रहे इस सिलसिले को देख कर आखिर रेस्टोरेंट का मेनेजर आ गया और वेटर से बोला -: अरे क्या हुआ? क्यों बहस करते हो? जो मांग रहा है उसे दे दो।
वेटर बोला - मेनेजर सर ! वो, वो मेन्यु के नीचे लिखे आपके नाम पर ऊँगली रख के मांग रहा है -: डीप फ्राइड, डीप फ्राइड, बोले तो दे दू?
मैनेजर अपना सिर खुजलाता चला गया।
(फेसबुक चुटकुले से प्रेरित)
==========================================
हंसते रहिये विद्वानों का कहना है, हंसने से आदमीं स्वस्थ रहता है। अगर आपको मेरा प्रयास अच्छा लगा तो फेसबुक पेज लाइक कीजिये ताजा अपडेट पाने के लिए। धन्यवाद!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको हंसाने का मेरा प्रयास सफल रहा हो, तो प्यारी सी टिप्पणी जरुर कीजिये।