पिक क्रेडिट - pixabay |
प्रश्न :
1. वह कौनसी 'रात' है जो सिर्फ दुल्हे की ही होती है?
2. कौनसा 'यार' सबको नुकसान पहुंचाता है?
3. 'सुख' और 'दुःख' में क्या फर्क है?
4. कौन 'कान' है, जिसमें मनुष्य रहता है?
5. 'न' ही उसकी शुरुआत है और 'न' ही उसका अंत, फिर भी उससे देखा जाता है?
6. कौशिश से पहले कामयाबी कहाँ मिलती है?
7. कौनसा 'गम' खाने में मजेदार लगता है?
8. एक व्यक्ति कहता है, 'मैं हमेशां झूठ बोलता हूँ', बताओ उसकी बात सच है या झूठ?
उतर :
1. बारात
2. हथियार
3. सिर्फ एक अक्षर का
4. मकान
5. नयन
6. हिंदी के शब्दकोश में
7. बबलगम
8. झूठ
===========================================================
हंसते रहिये विद्वानों का कहना है, हंसने से आदमीं स्वस्थ रहता है। अगर आपको मेरा प्रयास अच्छा लगा तो फेसबुक पेज लाइक कीजिये ताजा अपडेट पाने के लिए। धन्यवाद!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको हंसाने का मेरा प्रयास सफल रहा हो, तो प्यारी सी टिप्पणी जरुर कीजिये।