पिक क्रेडिट - pixabay |
यहाँ पेश है कुछ ऐसे वाक्य जो बोले तो सिर्फ एक बार जाते हैं, लेकिन मतलब दो निकलते हैं।
* डॉक्टर - "लगता है आपने मन भर कर दीपावली की मिठाईयां खाई है।"
(तभी तो पेट खाली है।)
* राजू - "जर माचिस दिखाना, पटाखे में आग लगनी है।"
(क्या माचिस दिखाने भर से पटाखे में आग लग जाती है?)
* रानी - "मैंने दीवाली की सारी मिठाईयां पोस्टमेन के तेल से बनाई है।"
(तेल किसका था? सच-सच बताओ।)
* राजू, राका से - "पटाखे की आवाजें मेरा कान खा रही है।"
(कौनसा बायाँ या ...?)
* रमेश - "वह देखो, दीवाली पर वह स्पेशल रेलगाड़ी जा रही है।"
(रेल को गाड़ने के लिए कितना बड़ा गड्ढा खोदा गया?)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको हंसाने का मेरा प्रयास सफल रहा हो, तो प्यारी सी टिप्पणी जरुर कीजिये।